Yamuna Nagar News: ऑटो मार्केट में शिफ्ट होंगी वाहन मरम्मत की दुकानें


संवाद न्यूज एजेंसी

यमुनानगर। शहर को नए साल तक कुछ हद तक ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकती है, क्योंकि रामपुरा जैसे अन्य मुख्य बाजारों व मुख्य मार्गों पर चल रही वाहन मरम्मत की दुकानें शिफ्ट करने की तैयारी है। इसके लिए नगर निगम का ऑटो मार्केट प्रोजेक्ट चल रहा है।

इसके तहत चांदपुर में प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है, जिसमें यहां बनने वाली 42 में से 21 दुकानें तैयार हो चुकी हैं। अब यहां शहर की वाहन मरम्मत की दुकानें कैसे शिफ्ट की जाएं, इसे लेकर नगर निगम अफसर योजना बनाने में लगे हैं। उम्मीद है कि नए साल तक पहले चरण में चांदपुर में बनी दुकानों में 21 वाहन मरम्मत की दुकानें शिफ्ट होंगी।

नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोनिवि और नगर निगम की सड़कें हैं। इनके साथ शहर के मुख्य बाजारों में भी दो, तीन, चार पहिया वाहनों की मरम्मत की दुकानें चल रही हैं। शहर के बीच रामपुरा कॉलोनी में रिहायशी क्षेत्र समीप ऐसी सैकड़ों दुकानें हैं। ऐसे ही डीएवी गर्ल्स कॉलेज से निरंकारी भवन तक दोनों ओर व जगाधरी में महाराजा अग्रसेन चौक से बूड़िया चौक तक, सहारनपुर कुरुक्षेत्र हाईवे पर पुराना हमीदा से पश्चिमी यमुना नहर पुल तक ऐसी दुकानें हैं।

इनमें कई दुकानों के आगे फुटपाथ व सड़क किनारे वाहन मरम्मत का काम होता है, वहीं कई वाहन आधी सड़कों तक खड़े रहते हैं। इससे आवाजाही के लिए मार्ग संकरा हो जाने से ट्रैफिक जाम की स्थित रहती है। इसी समस्या को ध्यान में रख ऑटो मार्केट प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। प्रोजेक्ट के तहत शहर में तीन जगह ऑटो मार्केट प्रस्तावित है। इनमें चांदपुर में 3.16 करोड़ रुपये की लागत से मार्केट बननी हैं, जिसमें कुल 42 दुकानें होंगी।

यहां प्रथम चरण में 21 दुकानों का निर्माण कार्य अप्रैल 2022 को शुरू हुआ, जो पूरा हो चुका है। शेष पेयजल, निकासी, शौचालय व ओपन एरिया में शेड व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का काम भी नए साल तक पूरा होना है। इसके बाद दूसरे चरण में यहां शेष 21 दुकानों का निर्माण होगा। चांदपुर से भी कई गुना बड़ी ऑटो मार्केट 19.65 करोड़ रुपये की लागत से गुलाब नगर और गधौली में बननी हैं, जिनका काम शुरू होना बाकी है।

ऑटो मार्केट के फायदे

ऑटो मार्केट में दो, तीन और चार पहिया वाहन रिपेयर की दुकानें शिफ्ट होने से जहां नगर निगम क्षेत्र में लगते हाईवे से लेकर शहरी सड़कों और बाजारों से अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम को दिक्कत से मुक्ति मिलेगी, वहीं मार्केट में एक ही जगह वाहन चालकों को वाहन मरम्मत व उनके कलपुर्जे मिलने की सुविधा होगी। साथ ही ऐसी दुकानों के संचालकों व उनके वर्कर्स को मार्केट में पेयजल, निकासी, शौचालय सहित ओपन एरिया में शेड व अन्य सुविधाएं मिल पाएंगी।

विज्ञापन

प्रयास है कि ऑटो मार्केट प्रोजेक्ट का काम तेजी से पूरा कराया जाए, जिससे शहर को सुविधा होगी। इसके लिए समय समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे है और संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार का दिशा निर्देश दे रहे हैं।- मदन चौहान, मेयर यमुनानगर जगाधरी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *