संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 28 Sep 2023 12:28 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने मामा भांजा को कार में नशीले पदार्थाें की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से जांच के दौरान 16 ग्राम 22 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि दो युवक कार में सवार होकर गांव बदन पुरी के खेतों के कच्चे रास्ते से होते हुए नशीले पदार्थ लेकर निकलेंगे। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने मौके पर जाकर वहां से कार में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान बदन पुरी निवासी विपिन व भीलपुरा निवासी राहुल के नाम से हुई।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट असिस्टेंट लेबर कमिश्नर विशाल को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए दोनों युवकों की तलाश ली गई। आरोपी विपिन से 10 ग्राम हेरोइन व राहुल से 6 ग्राम 22 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आपस में आरोपी मामा भांजा है। आरोपी विपिन की कार में नशीले पदार्थाें की सप्लाई करते हुए आरोपियों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।