सिटी में घर के बाहर धूं-धूं कर जल उठी कार
अंबाला। सिटी के मनाली हाउस में एक मकान के बाहर खड़ी एंडेवर कार में एक्टिवा सवार दो युवकों ने आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें फैलने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर पानी की बौछार कर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़क गई और कार धूं-धूं कर जल गई।
सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुलाई। तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी। इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू गई। सीसीटीवी को खंगाला तो उसे दो युवक एक्टिवा पर आते हुए दिखाई दिए। वो युवक घर के बाहर रुके और आग लगने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने आग लगाने वालों की भी तलाश शुरू कर दी।
जानकारी देते हुए डॉ. सचिन जिंदल के पिता श्यामसुंदर जिंदल ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपनी कार को घर के बाहर गेट के पास खड़ी कर सो गए थे। रात के समय करीब 1 बजकर 30 मिनट पर पड़ोसियों से फोन पर सूचना मिली कि कार में आग लग गई। बताया जाता है कि आग के कारण बिजली व टेलीफोन की तार भी जल गए और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।