Yamuna Nagar News: वूमैन सेफ सिटी बनाने की कवायद, छह हजार ऑटो चालकों का डेटाबेस तैयार


यमुनानगर। ट्विन सिटी को वूमेन सेफ सिटी बनाने की पुलिस की तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है। मंगलवार को एएसपी हिमाद्रि कौशिक ने थाना शहर यमुनानगर के सामने ऑटो रिक्शा यूनियन कार्यालय पर ऑटो व ई-रिक्शा पर यूनिक आईडी कोड स्टीकर लगाकर इसकी शुरूआत की।

स्टीकर की खास बात यह इस पर ऑटो चालक का नाम, फोटो और उसका मोबाइल नंबर भी अंकित है। इस मुहिम का मकसद महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है। ऐसे में यदि कोई ऑटो चालक किसी महिला से अभद्र व्यवहार करता है तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या फिर डायल 112 पर कर सकेंगी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी।

छह हजार चालकों का डेटाबेस तैयार

एएसपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि जिले में करीब छह हजार ऑटो और दो हजार ई-रिक्शा चल रहे हैं। जिनका डेटाबेस भी तैयार कर लिया गया है। ऐसे लोग भी हैं जो बाहर से आकर यहां ऑटो चला रहे हैं। पुलिस अब सभी ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का रिकॉर्ड रख रही है। इसके लिए पुलिस ने ऑटो यूनियन के सहयोग से सभी चालकों के फार्म भरवाए हैं। इन फार्मों में कुछ डिटेल जैसे चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, ऑटो नंबर, वह अपना ऑटो चलाता है या किराये का, ऑटो मालिक का नाम समेत कुछ जानकारी ली गई है ताकि आपात स्थिति में ऑटो के चालक व मालिक से संपर्क किया जा सके। यदि किसी ऑटो का चालक बदलता है तो उसके मालिक को थाने में सूचना देनी होगी। वहीं किसी ऑटो से यदि स्टीकर फटा हुआ मिला तो उसके चालक व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थाना यातायात प्रभारी रामपाल, थाना शहर यमुनानगर प्रभारी जगदीश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *