गांव भंभौली स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने गए कृष्णा कॉलोनी निवासी सतबीर सिंह की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात युवकों ने बैग चोरी कर लिया। बैग में 20 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, इंश्योरेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
कृष्णा कॉलोनी निवासी सतबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिजनेस करता है। नौ सितंबर को वह अपनी स्विफ्ट कर में गांव भंभौली स्थित गुरुद्वारा में मात्था टेकने के लिए गया था। उसने कार गुरुद्वारे के बाहर खड़ी की थी। जब वह माथा टेक कर बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी कार का शीशा टूटा हुआ है और अंदर से बैग गायब है। उसने बताया कि उसके बैग में 20 हजार रुपये तथा अन्य दस्तावेज थे। जब उसने गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पाया कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल कार से दूर खड़ी कर दी। जिसके बाद एक आदमी गाड़ी के पास आया और पत्थर मार कर कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने कार के अंदर रखा उसका बैग चोरी करके ले गया। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।