Yamuna Nagar News: सड़क हादसे में कार चालक घायल


जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर मानकपुर लक्कड़ मंडी के पास सड़क लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली में पीछे से कार टकरा गई। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने अचानक मंडी की और ट्राॅली मोड़ दी। जिससे पीछे से आ रहे कार चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और यह हादसा हो गया। हादसे में कार चालक दड़वा निवासी रोहित घायल हो गया।

वीरवार सुबह रोहित किसी काम से छछरौली जा रहा था। जब वह मानकपुर लक्कड़ मंडी के पास पहुंचा तो आगे चल रही पोपलर की लकड़ी से भरी ट्रॉली को चालक ने अचानक मंडी की तरफ मोड़ दिया। जिससे उसकी कार ट्राॅली से जा टकराई।

इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने किसी तरह से घायल रोहित को कार के अंदर से निकाला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को ट्राॅली से बाहर निकाला गया। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक वहां से भाग निकला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *