Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने वर्ल्ड कप से बाहर होते ही चुनी नई टीम, विदेश में दिखाएंगे गेंदबाजी का जलवा


Yuzvendra Chahal Join New Team: भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है. अब उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. चहल काउंटी टीम केंट के लिए खेल सकते हैं. ये चहल का काउंटी क्रिकेट में डेब्यू हो सकता है. मंगलवार (5 सितंबर) को चीफ सिलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. 

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप में न चुने जाने के बाद चहल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. उन्हें बीसीसीआई की ओर से एनओसी यानी नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट भी मिल गया है. एक सोर्स ने बताया, “केंट काउंटी क्लब क्रिकेट इस बारे में जल्द ही आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगा. चहल उनके लिए तीन चार दिन के मैच खेलेंगे. बीसीसीआई ने उन्हें एनओसी दे दी है. जब भी भारतीय टीम को उनकी ज़रूरत होगी, तो वो तुरंत भारतीय स्क्वाड से जुड़ जाएंगे.”

नज़रअंदाज़ किए जा रहे हैं चहल 

बता दें कि चहल को अब टीम में बहुत कम ही चांस दिए जा रहे हैं. इन दिनों खेले जा रहे एशिया कप के लिए भी चहल को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया था. फिर वर्ल्ड कप स्क्वाड से भी उन्हें दूर रखा गया. 2023 में चहल ने अब तक सिर्फ 2 ही एक दिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए हैं. उन्हें मुख्यत: वनडे टीम से दूर रखा जा रहा है.

अब तक ऐसा रहा करियर 

चहल भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 25.09 की औसत से 96 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने जून, 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.  

ये भी पढ़ें…

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हो सकती सीरीज, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बयां की मजबूरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *