Zee Media की डिजिटल विंग, Zee Digital, DNA के साथ मिलकर Auto Awards का तीसरा सीजन 30 अक्टूबर, 2023 को आयोजित कर रहा है.
हर साल की तरह इस साल भी Zee Auto Awards इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इस साल लॉन्च हुई शानदार टू और फोर व्हीलर्स को अवार्ड देने के लिए वापस आ गया है. Zee Media की डिजिटल विंग, Zee Digital, DNA के साथ मिलकर Auto Awards का तीसरा सीजन 30 अक्टूबर, 2023 को आयोजित कर रहा है. अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी की बेस्ट कार और बाइक को सम्मानित किया जाएगा. Zee Auto Awards Season 3 का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहेगा.
Trending Now
कई अहम मुद्दों पर पैनल डिस्कशन
Zee Auto Awards Season 3 में इस बार कई कैटगरी में अवॉर्ड देने के साथ-साथ 2 अहम मुद्दों पर पैनल डिस्कशन भी होगा. पैनल डिस्कशन में इंडस्ट्री के दिग्गज शामिल होंगे. अवार्ड सेरेमनी में पहला टॉपिक यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑटो इंडस्ट्री कितनी गंभीर है? वहीं, दूसरा टॉपिक क्या सही दिशा में बढ़ रहा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुझान? शामिल है. इस बार 15 कैटेगरी में अवॉर्ड दिये जाएंगे.
You may like to read
इन 15 कैटेगरी दिये जाएंगे अवॉर्ड
टू-वीलर्स (Two Wheelers)
- बजट मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर
- इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर
- स्कूटर ऑफ द ईयर
- प्रीमियम मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर
- मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर (टू-वीलर्स)
फोर वीलर्स (Four Wheelers)
- फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर (मास मार्केट)
- डिजाइन ऑफ द ईयर
- डिजाइन ऑफ द ईयर (लग्जरी)
- एसयूवी ऑफ द ईयर
- लग्जरी कार ऑफ द ईयर
- इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर
- लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर
- हाई टेक कार ऑफ द ईयर
- मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर
- मोस्ट प्रॉमिशिंग कार ऑफ द ईयर ( 4-वीलर्स)
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date: October 27, 2023 6:56 PM IST
–>
<!–
–>