संभाग स्तरीय 17 वर्ष क्रिकेट बालिका प्रतियोगिता में जिले के बालिकाओं का दबदबा


जशपुरनगर : संभाग स्तरीय 17 वर्ष क्रिकेट बालिका प्रतियोगिता में जिले के बालिकाओं का दबदबा

राज्य स्तरीय शालेय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिले के 13 बालिकाओं का हुआ चयन

अधिकतर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के बालिकाओं का हुआ चयन

कलेक्टर ने शानदार प्रदर्शन के लिए दी बधाई एवं शुभकामनाएं

राज्य स्तरीय शालेय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 10 सितंबर से 13 सितंबर तक कोरबा में आयोजित

जशपुरनगर 09 सितम्बर 2023

वर्ष 2023-24 के राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगी में जिले के बालिकाओं का दबदबा। बालिका क्रिकेट में जिले के 13 बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है । जिसमें शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय इचकेला की 9 बच्चों का चयन हुआ है । राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता 10 सितंबर से 13 सितंबर 2023 कोरबा में आयोजित है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के सिन्हा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद जुल्फिकार सिद्दीकी ,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला इचकेला एवम वहां के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है विशेष रूप से छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई कन्या छात्रावास इचकेला का महत्वपूर्ण योगदान है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद जुल्फिकार सिद्दीकी ने बताया कि जशपुर के खिलाड़ी अन्य नए खेलो ताइक्वांडो और तैराकी में भी उभर रहे हैं । इसमें भी जिले के खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। जिले के लिए गौरव की बात है । उन्होंने बताया कि क्रिकेट में जिन बालिकाओं का चयन हुआ है उनमें से अधिकतर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के बच्चे भी हैं।
क्रिकेट – 17 वर्ष, बालिका प्रतियोगिता में आकांक्षा रानी सन्त जेवियर अंग्रेजी माध्यम जशपुर, तुलसिका भगत, इंजिल लकड़ा,नीतिका बाई,गायत्री बाई,अमीषा लकड़ा, जिज्ञासा कुजूर, अभिलाषी बड़ा, संतोषी बाई,ऋतु भगत,शा०कन्या पूर्व मा० शाला इचकेला जशपुर। वर्षा बाई, झूमर तिर्की,लूथरन उच्च मा0शा0 इचेकेला जशपुर, अनान्या साहू सेजस पत्थलगांव, बालक वर्ग से पवन राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया, अनुराग भगत सेजस पत्थलगांव ।
खेल का नाम ताइक्वांडो 14 वर्ष बालक में युवराज कुमार, पवन यादव, मनीष भगत, अर्जुन राम, आयुष यादव, अजय चौहान सेजस जशपुर। बालिका वर्ग से सृष्टि एक्का, सान्या महंत, प्रकृति साकेत।खेल का नाम ताइक्वांडो 17 वर्ष बालक आलोक भगत, रुद्र प्रताप सिंह, बिनिशन लकड़ा।
खेल का नाम तैराकी14 वर्ष बालक नैतिक राम, हेम नारायण, दुर्गेश चौहान, खीरो सिंधू, । तैराकी 17 वर्ष बालक सुजल एक्का , रोहित नाग।खेल का नाम वाटर पोलो 19 वर्ष बालक अभी जेयन राम, लकी कश्यप, अरुण एक्का, पंकज कुमार, रितेश राम, समीर कश्यप, राहुल राम प्रजापति शामिल है।

स.क्र./1489/अजीत    


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *