चंडीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्पोर्ट्स रिपोर्टर | चंडीगढ़
सेंट जोसफ क्रिकेट नर्सरी ने जानकी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मुकाबले में सीएल चैंप्स इलेवन पंचकूला को 55 रनों से मात दी। सेंट जोसफ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उनकी टीम 27.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। उनकी ओर से गुरसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और 94 रन बनाए। उनके अलावा अधिराज कुर्ल ने 47 रन बनाए।
सीएल चैंप्स की ओर से दक्ष नैन ने 4 और इशांत रावत ने 3 विकेट लिए। जवाब में सीएल चैंप्स इलेवन 26.3 ओवरों में 136 रनों पर ही ढेर हो गई। उनकी ओर से दक्ष नैन ने अर्धशतक लगाया और 54 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके। सेंट जोसफ की ओर से बलजीत ने शानदार गेंदबाजी की और 20 रन देकर 3 विकेट झटके।