Jemimah Rodrigues: एशियन गेम्स में भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता. भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से हराया. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज ने अपनी बात रखी. जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि हमारी मेंस क्रिकेट टीम से बातचीत हुई. हमने कहा कि हम गोल्ड जीते, अब आप लोग गोल्ड लाओ. साथ ही उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर अच्छा लग रहा है.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने क्या कहा?
जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना बेहद स्पेशल है. भारत के लिए एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली क्रिकेट टीम का हिस्सा होना खास है. उन्होंने कहा कि भारतीय जर्सी पहनना आपको हमेशा खास अहसास दिलाता है. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पिच पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह आसान विकेट नहीं था. हमें श्रीलंकाई टीम ने कड़ी टक्कर दी. खासकर, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
Indian women’s cricket team wins Gold at the #AsianGames with a dominant win over Sri Lanka, led by 18-year-old sensation #TitasSadhu’s bowling brilliance (3 for 6). Congratulations to the team and support staff for this historic achievement! 🇮🇳 @BCCIWomen pic.twitter.com/md78olzIxS
— Jay Shah (@JayShah) September 25, 2023
‘हालात आसान नहीं थे, लेकिन हमने खुद को ढ़ाला’
जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि जिस तरह हमारी टीम के खिलाड़ियों ने खेल दिखाया, हम बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन स्मृति मंधाना के साथ अहम साझेदारी हुई. श्रीलंकाई गेंदबाज अच्छी लाइन पर गेंदबाजी कर रहे थे. जब हम यहां खेलने आए तो नहीं पता था कि पिच तरह की है. लेकिन हमने अपने आपको हालात और पिच के मुताबिक ढ़ाला. नतीजतन, हम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-
Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल
IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें वेदर फोरकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स