संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 26 Sep 2023 01:04 AM IST
लखनऊ। बाराबंकी में देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजीहार के निकट इटौंजा थानाक्षेत्र की कथावाचक दीक्षा शास्त्री की कार कुछ लोगों ने रोक ली और तोड़फोड़ की। कथावाचक के साथ ही उनके भाई बृजेश व सहयोगी विजय से मारपीट की।
पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कथावाचक दीक्षा शास्त्री ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार को कार से भाई व अन्य आयोजनकर्ताओं के साथ केसरीपुर कथा में जा रही थीं। हाजीहार के निकट नशे में दो बाइक सवार लोगों ने यह हरकत की। (इनपुट : बाराबंकी, संवाद)