संवाद न्यूज एजेंसी
पैकोलिया। थानाक्षेत्र के बभनान हर्रैया मार्ग पर रविवार शाम थानाक्षेत्र के बैरिहवा पुलिया के पास अज्ञात कार की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की मां के तहरीर पर केस दर्ज किया है ।
सोनहा थानाक्षेत्र के पिटाउट गांव निवासिनी सुनीता देवी पत्नी स्व.कनिकराम ने पैकोलिया पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरा लड़का रवीन्द्र कुमार उर्फ पप्पू रविवार को अपने ससुराल गोण्डा जनपद के खोड़ारे थानाक्षेत्र के नेतउरी गांव गया था। वह अपने ससुराल के धीरज को मोटरसाइकिल पर बैठा कर हर्रैया गया था। वह शाम को वापस जाते समय बैरिहवा पुलिया के पास बभनान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया था। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी थी। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि अज्ञात कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।