IND vs PAK: रोहित शर्मा वनडे में 50 अर्धशतक लगाने वाले आठवें भारतीय, शाहीन अफरीदी के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड


IND vs PAK Rohit Sharma 8th Indian to score 50 half centuries in ODI created unique record vs Shaheen Afridi

रोहित शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में शानदार बल्लेबाजी की। रोहित ने 49 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए। रोहित ने अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक पूरा किया। वह ऐसा करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में ही छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। गिल का वनडे में यह आठवां अर्धशतक है।

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *