उरई (जालौन)। सड़क के किनारे खड़े होकर बातें कर रहे चार युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। दो युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। चालक कार समेत मौके से भाग गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुफैलपुरवा कुइया रोड निवासी विपिन उर्फ अवधेश (40) सोमवार की शाम भांजे तुफैलपुरवा निवासी नरेंद्र राजपूत (35) व तुफैलपुरवा निवासी दोस्त मोहित (25), बजरिया निवासी नारायण (30) के साथ अलग-अलग बाइकों से राठ रोड स्थित नेशनल हाईवे के पास प्लॉट देखने गए थे। जब सभी लौटते समय राधे मोटर्स के पास खड़े होकर बातचीत करने लगे। उसी दौरान झांसी की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां विपिन व नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि नारायण व मोहित को उपचार के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि विपिन की चार पुत्रियां हैं। उसकी मौत से पत्नी मैहरकांती सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं नरेंद्र की मौत से पत्नी मीरा बेहाल है। उसके एक पुत्र व एक पुत्री है।