Pilibhit News: बिजली का तार टूटकर कार पर गिरा, हादसा होने से बचा


संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत

Updated Mon, 11 Sep 2023 12:14 AM IST

पीलीभीत। शहर में छतरी चौराहे पर शनिवार रात बिजली का तार टूट कर सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। उससे काफी देर तक चिंगारी निकलती रहीं। लोगों ने इसकी सूचना ऊर्जा निगम के अफसरों को दी, तब बिजली आपूर्ति बंद की गई। गनीमत रही कि घटना के समय कार में कोई मौजूद नहीं था।

छतरी चौराहे के पास पर शनिवार रात अचानक बिजली का तार टूट कर एक कार पर गिर गया। गनीमत रही कि कार में कोई मौजूद नहीं था। उस वक्त शहर के इस व्यस्ततम चौराहे पर भीड़भाड़ भी नहीं थी। कार के ऊपर तार गिरने के बाद चिंगारियां निकलने लगीं। इस मामले में जेई मनोज कनौजिया का कहना है कि इस तरह की उनके पास कोई सूचना नहीं है। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *