। हुकुलगंज में ऑटो चालक ने फंदा लगाकर जान दे दी। ऑटो चालक के आत्मघाती कदम की वजह पारिवारिक कलह बताई गई है। घटना की सूचना लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस को नहीं दी गई।
लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में बुद्धू मिस्त्री अपने चार बेटों के साथ रहते हैं। चारों बेटों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा कल्लू (36) भी उसी मकान में अपने भाइयों के साथ रहता था। कल्लू के दो बच्चे हैं और वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गई थी। सोमवार की रात कल्लू अपने कमरे में था। छोटे भाई ने खाना खाने के लिए कल्लू के कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला तो छोटे भाई ने रोशनदान से कमरे में झांक कर देखा। कमरे में कल्लू फंदे से लटका दिखा। परिवार के लोगों ने कल्लू को नीचे उतारा और मंडलीय हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय कल्लू के पिता बुद्धू मिस्त्री दर्शन-पूजन करने गए हुए थे। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने रात में ही शव की अंत्येष्टि कर दी।